समस्तीपुर : कुश्ती हमारी परंपरा से जुड़ा है. इससे सिर्फ न शारीरिक सौष्ठव का विकास होता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. कुश्ती की पारंपरिक कला को सहेजने के लिए वर्तमान परिवेश में युवाओं को आगे आने की जरूरत है. यह बातें रामगामा में सोमवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण करते हुए मोहिउददीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रमुख जवाहरलाल राय ने किया. संचालन अजय कुमार ने किया. पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में दांवपेंच व दमखम दिखाकर कुश्ती प्रेमियों को रोमांचित कर दिया. पटोरी के संजीव पहलवान और किशन पहलवान के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों पहलवानों के बीच बराबरी का मुकाबले होने के कारण निर्णायकों ने संजीव व सुमन को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया. प्रतियोगिता में ताजपुर, समस्तीपुर, सरायरंजन, रोसड़ा, हाजीपुर, सोनपुर, पटोरी के साथ स्थानीय पहलवानों ने भाग लिया. जिसमें सत्यम, विपिन, निखिल, अभिषेक, दुर्गेश, बिजली, शंभू, अंकित, कुंदन, पप्पू व मिथिलेश पहलवान ने शानदार कुश्ती कला का प्रदर्शन किया. आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों को मेडल व नकद राशि प्रदान की गई. निर्णायक की भूमिका शंकर चौधरी ने निभाई. इस मौके पर किशन कुमार, सुनील कुमार, मणि भूषण उर्फ बाली, सरोज कुमार राय, रामजी राय, राजनंदन राय, कुन्दन राय सहित दर्जनों कुश्ती प्रेमियों ने भाग लिया.