समस्तीपुर : जिला मोटर व्यवसायी संघ के आह्वान पर एक सूत्री मांग को लेकर मोटर व्यवसायियों ने जिले में विभिन्न जगहों पर सड़क जामकर विरोध जताया. आंदोलित मोटर वाहन व्यवसायी भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित हिट एंड रन संबंधित अध्यादेश को वापस लेने की मांग कर रहे थे. आंदोलनकारियों ने शहर के मोहनपुर, मगरदही घाट, मथुरापुर घाट, मगरदही घाट पर सड़क जाम कर दिया. वहीं अंगारघाट, मुसरीघरारी, सातनपुर, दलसिंहसराय, ताजपुर, कल्याणपुर तथा रोसड़ा में भी मोटर व्यवसायियों के द्वारा अध्यादेश के विरोध में सड़क जाम किया गया. सड़क जाम के कारण पूरे दिन शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. तकरीबन सभी सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम के दोनों ओर सड़कों पर वाहनों का तांता लगा रहा.वाहन चालक लूप लाइन खोजकर वाहन निकालते दिखे. हालांकि जिधर भी जाते जाम ही जाम नजर आता. वाहनों के हड़ताल के कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हुई. विदित हो हिट एंड रन संबंधित अध्यादेश के खिलाफ निजी वाहन स्वामी एवं चालकों द्वारा घोषित तीन दिन के सांकेतिक हड़ताल आज दूसरा दिन था. जिला मोटर व्यवसायी संघ ने पूरे जिले आंदोलन के सफल रहने की बात कही है. जिले के किसी भी बस पड़ाव से कोई बस कहीं नहीं खुली और ना ही किसी भी रैक प्वाइंट या गोदामों से कोई ट्रक ही खुला. सरकारी खाद्यान्नों की ढुलाई भी पूरी तरह ठप रही. इससे संबंधित मुद्दों पर जिला मोटर व्यावसायिक संघ के कार्यकारिणी की एक बैठक स्थानीय कर्पूरी बस पड़ाव में हुई. जिसमें वाहन स्वामी एकमत से इस काले कानून के खिलाफ आंदोलन को तेज करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया. संगठन के जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि कल 3 जनवरी को संगठन आम वाहन स्वामी एवं चालकों के साथ एक संयुक्त बैठक कर चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा तथा आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनायेगा.बैठक को संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महासचिव संजीव कुमार सुमन, मनोज कुमार सिंह, सुजीत कुमार राय ,राजबाला राय, विशाल राय, शोभित साह , शोभा राय, धीरज राय, रिंकू सिंह ,रामकृष्ण राय, शत्रुघ्न पासवान, संजय माथा, बिंदु राय, संतोष राय, विनय कुमार सिंह, सुनील राय सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया.