35 लाख के जेवरात के साथ आजमगढ़ से अपहृत लड़की जंक्शन से बरामद

समस्तीपुर : यूपी के आजमगढ़ से अपहृत लड़की को आरपीएफ ने मंगलवार को समस्तीपुर जंक्शन से बरामद कर लिया. जिसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. युवती के साथ पुलिस ने 35 लाख के जेवरात और 27 हजार नगद राशि भी बरामद की है. जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में युवती बैठी हुई मिली थी. इस बावत समस्तीपुर जंक्शन पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रौनापार के थाना प्रभारी संजय कुमार पाल ने थाने में दर्ज कांड संख्या 423/23 धारा अंतर्गत 363,366. आइपीसी में वांछित लड़की के लोकेशन की सूचना दी. आरपीएफ समस्तीपुर को साथ ही उनके द्वारा लड़की का फोटो भेजा गया. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर खड़ी जयनगर-दानापुर इंटरसिटी में बैठी लड़की को बरामद कर आरपीएफ समस्तीपुर लाया गया. महिला आरक्षी द्वारा चेक करने पर उसके लेडीज पर्स से नकद 27 हजार रुपये नकद, सोने का हार, सोने का कमरधनी, सोने का कान, नाक का झुमका, सोने का नथिया, सोने का मांग टीका, गले का हार, सोने का बाली, चांदी का झुमका समेत करीब 35 लाख रुपये मूल्य के जेवरात बरामद किया. सूचना पाकर रौनापुर थाना के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मधुसूदन मिश्रा लड़की के परिजनों के साथ आरपीएफ समस्तीपुर पहुंचे. कानूनी प्रक्रिया के उपरांत बरामद सामान और लड़की के साथ आजमगढ़ चले गये. इस कार्रवाई में निरीक्षक आरपीएफ समस्तीपुर वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर आरपीएफ संतोष कुमार सिंह, पीके चौधरी, आरक्षी संगीत कुमार राजू, महिला आरक्षी निधि शामिल थीं.

error: Content is protected !!