10वीं व 12वीं में स्कूलों से नाम काटे गये छात्रों की मांगी गयी सूची

समस्तीपुर : जिले में वर्ग 10वीं और 12वीं में स्कूलों से नाम काटे गये छात्रों की सूची मांगी गई है. बता दें कि जिन छात्रों का नाम स्कूल रजिस्टर से काट दिया गया है उन्हें मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा. इस बारे में शिक्षा विभाग के निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. जिसमें कहा गया है कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें यह निर्देशित किया गया है कि लगातार अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों का नामांकन रद्द कर दिया जाये. वैसे विद्यार्थी जिनका नाम विद्यालय के नामांकन पंजी से काटा जा चुका है. उन्हें आगामी वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में किसी भी परिस्थिति में शामिल नहीं किया जाना है. इसके लिए आवश्यक है कि वैसे विद्यार्थियों की सूची विभाग एवं समिति के पास उपलब्ध रहे. इस बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा भी निर्देशित किया गया है. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है.निर्धारित अवधि से देर से आने पर नहीं मिलेगा प्रवेशबिहार बोर्ड के अनुसार, पिछले कई सालों में देखा गया है कि परीक्षा शुरू होने के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की घटनाएं हुई हैं. इस पर अंकुश को लेकर यह कवायद की जा रही है. इस नई पहल की शुरुआत वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा से बिहार बोर्ड ने की थी. इसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही केंद्र में प्रवेश करवाया गया था. इसका बेहतर असर हुआ और प्रश्न पत्र वायरल होने की घटनाओं पर लगाम लगी. इस प्रयोग के सफल होने के बाद यह कड़ाई से तय कर लिया गया है कि एक मिनट भी देरी से पहुंचे तो परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इंटरमीडिएट परीक्षा सत्र 2022-24 के लिए परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से होगी. इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है. बता दें कि इससे पहले स्कूलों में 10 जनवरी से इंटर की प्रायोगिक विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने का निर्देश विद्यालय और कॉलेज प्रबंधन को दिया गया है.

error: Content is protected !!