समस्तीपुर : गांव की गलियों से निकलकर गुवाहाटी में अंडर-19 बी टीम में अपने बल्ले से तूफान मचाने के बाद अब बीसीसीआई की सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में समस्तीपुर का लाल वैभव सूर्यवंशी अब बिहार टीम की ओर से सफेद जर्सी में मुंबई के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अपने बल्लेबाजी का दम दिखाते नजर आयेंगे. हम बात कर रहे हैं समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी की. वह समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड की गलियों से निकलकर आज महज 14 वर्ष से भी कम आयु में रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करने उतरे हैं. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में 5 जनवरी से शुरू हुए बिहार बनाम मुंबई के बीच चल रहे मुकाबले में वैभव का चयन बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में हुआ है. इससे पहले पिछले साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित चैलेंजर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारत के अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. ताजपुर गांव निवासी किसान संजीव सूर्यवंशी के पुत्र वैभव को बचपन से ही क्रिकेट खेल में जुनून सवार था. प्रथम क्रिकेट गुरु पिता संजीव सूर्यवंशी ने बल्ला पकड़ना सिखाया. क्रिकेट के प्रति इनका काफी जुनून रहा है. उसके पिता का सपना वैभव को भारतीय टीम में खेलते देखना है.