समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बिहार आ रहे हैं. इस बार वें चंपारण की धरती से चुनावी शंखनाद करेंगे. भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री बेतिया शहर के बड़ा रमना मैदान में रैली को संबोधित कर सकते हैं. वहीं नेशनल हाइवे, रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन का कार्यक्रम भी संभव है. फिलहाल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा तैयारियों में जुट गई है. भाजपा नेताओं ने बताया कि शुक्रवार की शाम को यह जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम में बिहार के बेतिया में बना है. 13 जनवरी को वें आएंगे और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. हालांकि यह अभी संभावित है. विस्तृत कार्यक्रम का इंतजार है. फिर भी पार्टी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई. बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय है.