समस्तीपुर : रामचरित्र भारतीय संस्कृति की आत्मा है. भारतीय जनमानस के रोम-रोम में राम बसे हुए हैं. भगवान राम का महत्व सदियों से सदैव विद्यमान है. राम को धर्म, जाति, देश व काल तक सीमित नहीं किया जा सकता है. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर राम ज्योति जलाकर दीवाली मनायें. यह बातें शनिवार को कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत भवन के परिसर में आयोजित अयोध्या से पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी ने की. किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता संजीव कुमार राय ने कहा कि राम के जीवन की प्रत्येक घटना मानव जाति के लिए संदेश है. राम नाम का आधार ही मानवता का उद्धार कर सकता है. इस दौरान मदुदाबाद व कल्याणपुर बस्ती पूरब पंचायत के बूथ अध्यक्षों के बीच अक्षत कलश का वितरण किया गया. वहीं गाजे बाजे के साथ विधायक ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा मदुदाबाद बाजार के व्यवसायियों के बीच पूजित अक्षत का वितरण कर अयोध्या चलने का निमंत्रण दिया गया. इस मौके पर पूर्व प्रमुख रामचंद्र राय, कृष्ण कुमार चौधरी, मुखिया विनय कुमार, राजेश ओझा, धर्मवीर कुमार कुंवर, संजीव त्रिवेदी, विश्वनाथ सिंह, अखिलेश चौधरी, मदन झा, मदन राम, रामसागर महतो, राजकिशोर राय मौजूद थे.