समस्तीपुर : बंगरा थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. जिनकी पहचान वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कैजू निवासी जगदीश पासवान उर्फ जितेंद्र पासवान, रोहित कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के राजापुर निवासी मो आबाब के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि इन्हीं बदमाशों ने 14 दिसंबर की शाम शनिचराघाट नून नदी के किनारे एक समूह संचालक के साथ लूटपाट की थी. उससे बदमाशों ने 1.71 लाख नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, सैमसंग कंपनी का टैब, बायोमेट्रिक चार्जर एवं एक मोबाइल छीना था.रविवार को एएसपी संजय कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया इन बदमाशों की गिरफ्तारी होने से पुलिस ने एक आपराधिक घटना को भी होने से बचाया है. एएसपी के मुताबिक 6 जनवरी को बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी एवं पुअनि रमावधेश सिंह सशस्त्र बल के साथ अनुसंधान एवं छापेमारी में निकली थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि कोठिया पुल के पास 4-5 संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देख सभी व्यक्ति भागने लगे. लेकिन पुलिस ने पीछा कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड एवं विजय कुमार नाम के व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाश जगदीश पासवान ने समूह संचालक से हुई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी. उसके निशानदेही पर लूटी गयी टैब तथा बायोमेट्रिक मशीन को भगवानपुर कैजू स्थित जगदीश के घर के पीछे से बरामद किया गया है. पुलिस फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.