पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रेलकर्मी

समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की अगुवाई में सोमवार को रेलकर्मियों ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने भूख हड़ताल किया. इसका नेतृत्व सहायक महामंत्री सह मंडल मंत्री केके मिश्रा ने किया. मंडल मंत्री श्री मिश्रा ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली सभी केन्द्र एवं रेल कर्मचारियों का प्रमुख मुद्दा है. केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्र स्तर तक आंदोलन लगातार करते आ रहे हैं. अगस्त 2023 में रामलीला मैदान की ऐतिहासिक रैली भी शामिल है. समस्तीपुर मंडल में मशाल जुलूस से लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया है. वाह्य शाखा के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि इस आंदोलन को इतना धारदार बनाना है कि पुरानी पेंशन को सरकार लागू करने के लिए राजी हो जाये. अनशन पर बैठने वाले कर्मचारी में सहायक महामंत्री केके मिश्रा, केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार, सूर्य भूषण मिश्रा, वाह्य संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, मुख्यालय शाखा सचिव आरएन झा, लोको शाखा सचिव राज कुमार, कारखाना स्टोर शाखा सचिव अमरजीत कुमार, अजय यादव, चन्द्रशेखर सिंह, सुधीर कुमार, अजीत सिंह, आशीष मोहन सहाय, सीता राम, चन्द्रभूषण राय, संजय कुमार, सरिन कुमार, जितेन्द्र कुमार मंडल, नितेश कुमार, मो. जहांगीर, राजू राय, प्रशांत कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, अमर कुमार, अमित कुमार, उपेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, सुशील कुमार, सतीष चौधरी, रंजन कुमार, राजेश लाल, सतेन्द्र सिंह, विक्रम चौधरी, विजय कुमार राय, गौरव कुमार राय, नन्द किशोर, मिथलेश कुमार, राज किशोर, सतीश चन्द्रा, देवेन्द्र राय, देवाशीष भद्र, सुधीर कुमार, अजय कुमार, हरेराम, नितेश कुमार, अमरेन्द्र मिश्रा, शशिकांत सिंह, शिवशंकर राउत, अनिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, अवंती कुमारी, पप्पू कुमार राय, अजित कुमार, चंद्रशेखर सिंह, अवधेश राय, विनय कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

error: Content is protected !!