चीनी मिल की ओर से जांच शिविर का हुआ आयोजन

समस्तीपुर : हसनपुर शूगर मिल्स की ओर से बेगूसराय जिले के उदयपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, चीनी मिल के जीएम आरके तिवारी, डॉ. एमके अमन, बखरी उप प्रमुख रूबी सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया. एसडीओ ने स्वास्थ्य के महत्व को समझाते हुए क्षेत्र की जनता को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के लिये मिल प्रबंधन की सराहना की. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमन ने बताया कि ऐसे शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिय रंजन, किडनी एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपक कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना भारती, हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा कुमारी, फिजिशियन डॉ. संतोष कुमार, डॉ. विशाल कुमार एवं डॉ. अविनाश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश कुमार ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की. मौके पर बलराम कुशवाहा, जिपा घनश्याम राय, सिकंदर यादव, मुकेश वर्मा, विकास कुमार, रुपेश कुमार, अभिनव कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, महेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, राजीव कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विपिन सिंह, अजय कुमार राम, संजय महतो, ईख पदाधिकारी डॉ. रामवीर सिंह, सुग्रीव पाठक, पुनीत चौहान, अमित कुमार, श्रवण चौहान, सहायक उमेश कुमार, लालबाबू, अरुण पोद्दार, घनश्याम पोद्दार आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!