अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बेहतर बना सकता है

समस्तीपुर : राम निरीक्षण आत्माराम महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र छात्राओं द्वारा साप्ताहिक सफाई अभियान कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजीव रोशन के नेतृत्व में चलाया गया. साप्ताहिक सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि रोजमर्रा के जीवन में हमें अपने बच्चों को साफ-सफाई के महत्व और इसके उद्देश्य को सिखाना चाहिये. अच्छा स्वास्थ्य किसी के जीवन को बेहतर बना सकता है और वह हमें बेहतर तरीके से सोचने और समझने की ताकत प्रदान करता है और अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र स्वच्छता है. स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है. स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाता है. अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत जरुरी होता है. चाहे वह कोई भी क्षेत्र क्यों न हो, हमें सदैव इसका पालन करना चाहिये. स्वच्छता कई प्रकार की हो सकती है जैसे कि, सामाजिक, व्यक्तिगत, वैचारिक आदि. हमें हर क्षेत्र में इसे अपनाना चाहिये क्यों कि सबके मायने अलग होते हैं. विचारों कि स्वच्छता हमें एक अच्छा इंसान बनाती है, तो वहीं व्यक्तिगत स्वच्छता हमें हानिकारक बिमारियों से बचाती है. इस लिये स्वच्छता के सार्वभौमिक विकास हेतु हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिये. विद्यार्थी रोहित कुमार ठाकुर, कोमल कुमारी, आलोक राज, बबलू कुमार, महेश कुमार, सौरभ कुमार शर्मा, सूरज कुमार, स्वस्तिका कुमारी ,नीतीश कुमार, हरिशंकर कुमार, प्रियांशु कुमार, आदित्य कुमार, ओम कुमार ने भी इस अभियान का सराहना करते हुए सप्ताह में दो बार चलाने का आग्रह किया.

error: Content is protected !!