समस्तीपुर: विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की लाइफ लाइन कही जाने वाली बाजीतपुर बाजार सोमवार को बंद रहा. इसका कारण बाजार के पांच व्यवसायी पर रंगदारी मांगे जाने लूट व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही जाती है. बाजार के बंद समर्थक व्यवसायी ने बताया कि बाजिदपुर पंचायत के बालेश्वर भगत के सेवानिवृत सैनिक पुत्र दिनेश कुमार भगत ने पांच व्यवसायी पर सात लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने एवम एक जनवरी को मारपीट कर पांच लाख रुपये लूट लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी की जानकारी आरोपी व्यवसायी को रविवार को मिली. आरोपी के पक्ष में बाजिदपुर बाजार के व्यवसायियों ने एकजुटता दिखाते हुए सोमवार को प्राथमिकी के विरोध में बाजार बंद करने का निर्णय लिया. इससे आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने वाले को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. प्राथमिकी दर्ज कराये हुए सेवानिवृत सैनिक दिनेश कुमार ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उपरोक्त नामजद आरोपियों ने पूर्व में सात लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर एक जनवरी को बाजिदपुर बाजार में पिस्टल दिखाते हुए बाइक रोककर मारपीट करते हुए गले का सोने का चैन, डिक्की में रखे पांच लाख रुपये लूट लिये थे. बाजार बंद कर उक्त प्राथमिकी का विरोध जताने को लेकर एसएचओ फिरोज आलम ने बताया कि व्यवसायियों को अपना पक्ष रखने के लिए थाने पर बुलाया गया है. प्राथमिकी में बाजिदपुर के व्यवसायी बैजनाथ चौधरी उर्फ बैजू चौधरी, राम अहलाद चौधरी, प्रेमनाथ चौधरी, विशाल कुमार उर्फ छोटू व बबलू चौधरी उर्फ देवानंद को नामजद किया गया है.