समस्तीपुर :जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा चौक पर सोमवार की शाम दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इससे चौक पर भगदड़ मच गया. लोग इधर उधर जान बचाकर भाग खड़े हुए. इस घटना में एक चाय दुकानदार सहित दो लोग जख्मी हुए हैं. जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है. जख्मी चाय दुकानदार की पहचान बाबूलाल सहनी के रूप में की गयी है. चाय दुकानदार को बांए पैर के ठेहुना के ऊपर गोली लगी है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दूसरे पक्ष के जख्मी युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी पहचान पटपारा गांव के ही विजय सहनी के रूप में की गयी है. इसे तीन-तीन गोलियां लगी हुई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.घटना को लेकर जख्मी चाय दुकानदार बाबूलाल का कहना है कि वह अपने दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान उसके दुकान के सामने विजय सहनी एवं उपेंद्र सहनी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. विजय सहनी हाथ में पिस्टल लेकर उसके दुकान में घुस गया. इसपर उसने विजय को दुकान से निकलने को कहा तो उसने उसपर गोली चला दी. बताया जाता है कि इसके बाद विजय सहनी पर दूसरे पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमें विजय सहनी भी जख्मी हो गया. स्थानीय सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे अवैध शराब का कारोबार एवं मछली पालन से संबंधित तालाब को लेकर पूर्व से चली आ रही रंजिश है. विजय सहनी किसी केस का फरारी अभियुक्त भी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है.