वादन कला से किया जा सकता है मुकाम को हासिल : प्राचार्य

समस्तीपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के सभागार में मुरादाबाद से पहुंचे देश व विदेश में प्रसिद्ध सारंगी वादक उस्ताद कमाल साबरी के सारंगी वादन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया. उन्होंने वादन विद्या से जुड़े विषयों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान राग बिहार एवं तीन ताल के बारे में भी छात्रों को बताया. उन्होंने वादन से लोगों के बीच एक सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति कराया. इस दौरान तबला वादक श्याम मोहन ने तबला पर संगति किया. प्राचार्य डॉ टीएन शर्मा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं गायन एवं वादन कला को अपनाकर जीवन के अहम मुकाम को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के ज्ञान को सारंगी वादक ने विदेश तक पहुंचा है. जिसे विद्यार्थियों को सीख लेने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन छात्रा कुमारी श्रेष्ठा व धन्यवाद ज्ञापन के कुंवर ने किया. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ आरके तिवारी सहित शिक्षक, छात्र उपस्थित थे.

error: Content is protected !!