मोहिउद्दीननगर प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिरा

समस्तीपुर: मोहिउद्दीननगर प्रखंड प्रमुख जवाहरलाल राय के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया. बुधवार को तय समय में पंचायत समिति के सभाकक्ष में बुलायी गई विशेष बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने व भाग लेने वाले पंचायत समिति सदस्य पर्याप्त संख्या में उपस्थित नहीं हुए. लिहाजा पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ ओम प्रकाश ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. पंचायत समिति की विशेष बैठक जब उप प्रमुख बबीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई तो सदन में काफी इंतजार करने के बाद भी एक भी पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति नहीं हुई. परिणामतः कोरम के अभाव में अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. नियमानुसार जवाहरलाल लाल राय प्रमुख पद पर बने रहेंगे. पंचायत समिति की विशेष बैठक के लिए प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. गौरतलब है कि 2 जनवरी 2024 को कुल 22 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में 9 सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. जिसमें प्रमुख पर पंचायत समिति की बैठक बुलाने में मनमानी करने, कार्य व्यवहार नहीं करने, पंचायत समिति के निर्णय की कार्रवाई की रिपोर्ट सदस्यों को अवगत नहीं कराने आदि आरोप लगाये गये थे. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में हस्ताक्षर करने वालों में चुल्हाई पासवान, मनीष कुमार, विजय राम, वीणा देवी, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार, मो. सेराज, श्याम सुंदर कुमार के नाम शामिल हैं.जवाहरलाल राय का जलवा रहा बरकरारजैसे ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की सूचना प्रमुख समर्थकों मिली वैसे ही फूल-मालाओं व अबीर-गुलाल के साथ बड़ी संख्या में समर्थक प्रखंड परिसर पहुंचे. तदुपरांत प्रमुख जवाहरलाल राय को फूल-मालाओं से लाद दिया. बताते चलें कि 2006 में जवाहरलाल राय ने पत्नी संगीता देवी को निर्विरोध प्रमुख बनाने में सफलता प्राप्त की थी. 2011 में यह सफलता फिर दोहरायी गयी. 2016 में जवाहरलाल राय पहली बार प्रमुख पद को सुशोभित किया. किंतु 2018 में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में अपने विश्वास पात्रों के दगाबाजी के कारण प्रमुख पद से हाथ धोना पड़ा था. 2021 में पुनः निर्विरोध प्रमुख निर्वाचित होकर जवाहरलाल राय ने अपना जलवा बरकरार रखा. इस सफलता पर पूर्व मुखिया रामाश्रय ठाकुर, कौशल किशोर राय, अमरनाथ राय, संतोष राय, पिंकू सिंह, प्रमोद राम, पूर्व मुखिया मो. निजाम ने बधाई दी है.

error: Content is protected !!