ईसीआरकेयू से जुड़े रेल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

समस्तीपुर : रेल आवास की जर्जर स्थिति को लेकर गुरुवार को सहायक मंडल इंजीनियर भूमि एवं सहायक मंडल इंजीनियर समस्तीपुर के समक्ष प्रदर्शन किया गया. नेतृत्व मंडल मंत्री केके मिश्रा ने किया. जुलूस मंडलीय यूनियन कार्यालय से निकल कर सहायक मंडल इंजीनियर (भूमि) कार्यालय पर जाकर सभा में तब्दील हो गई. अध्यक्षता केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने की. मंडल मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि जानकारी होने के बाद भी सहायक मंडल इंजीनियर अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे. यह काफी निन्दनीय है. केन्द्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार ने कहा कि समस्तीपुर रेल मंडल में रेल आवास की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. पिछले लगभग एक वर्ष पूर्व गंडक कॉलोनी समस्तीपुर में एक ब्लाक का छज्जी गिर गया था. इसी प्रकार नरकटियागंज का आवास हो, रक्सौल का आवास हो रोड साइड स्टेशन का आवास हो या मंडल स्थित रेल आवास काफी दयनीय स्थिति होने के कारण रेल कर्मचारी अपने परिवार एवं बच्चों के साथ काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. रेल आवास की मरम्मत की गुणवत्ता भी सही नहीं है. जोन वर्क फाइनल हुए लगभग छः माह बीत जाने के बाद भी किसी रेल आवास में क्या कार्य हुआ है या नहीं या कार्य प्रारंभ हुआ अथवा नहीं स्पष्ट नहीं है. आवास नहीं रहने के बाद भी नये नियुक्त हसनपुर सेक्शन में कार्यरत ट्रैकमैन कर्मचारियों को आवेदन देने के बाद भी आवास भत्ता वर्तमान तिथि तक नहीं मिल रहा है जो काफी चिंता की बात है. कुछ कार्यों के लिए मामला लेखा विभाग में पेडिंग है उसकी भेटिंग आज तक नहीं हुआ है. मौके पर केन्द्रीय संगठन मंत्री सूर्यभूषण मिश्रा, शाखा सचिव आरएन झा, राज कुमार, अमरजीत कुमार, संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, मिथिलेश कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, विनोद कुमार राय, सीताराम, आशीष मोहन सहाय, विजय कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, चन्द्रभूषण राय, नितीश कुमार, विनोद यादव, रामजतन बैठा, अजय कुमार शर्मा, शशिकान्त सिंह, सुधीर कुमार, देवाशीष भद्र, प्रवीण कुमार, हरेराम कुमार, निवास पासवान, अरविन्द मिश्रा, अनिता कुमारी, अंकिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, विकाश कुमार, मनीष कुमार, सुशील कुमार, रंजन कुमार, सत्येन्द्र सिंह, नन्द कुमार, विजय कुमार, सतीश कुमार चौधरी, पंकज कुमार, नंदिनी कुमारी, मनोज कुमार सिंह, खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, ज्योति कुमारी, सुनील कुमार, नितेश कुमार, सरीन कुमार, पेंशनर वेलफेयर फेडरेशन के सचिव अजीत सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, विनय कुमार आदि थे.

error: Content is protected !!