मुजफ्फरपुर व दरभंगा से लूटी गयी बाइक के साथ चार लुटेरे गिरफ्तार

समस्तीपुर : जिले की हलई ओपी पुलिस ने मुजफ्फरपुर एवं दरभंगा जिले से लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से तीन मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है. डीएसपी पटोरी रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को ओपी परिसर में प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि गत 21 दिसंबर को इन्द्रवारा पंचायत के बाबा केवल स्थान के निकट से एक लाल रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो मोटरसाइकिल लुटेरों ने जन्दाहा थाना क्षेत्र के पीरापुर निवासी अजय कुमार सहनी से मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल उस समय लूट लिया था जब वह विद्यापतिनगर से लौट रहा था. लुटेरे की गिरफ्तारी एवं मोटरसाइकिल शीघ्र बरामद करने के लिए एसपी के मार्गदर्शन में विशेष एसआईटी टीम का गठन किया गया था. तब से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए युद्धस्तर पर छानबीन की जा रही थी. इसी क्रम में बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि हलई ओपी क्षेत्र के डिहिया पुल के निकट चार अपराधी लूटी गई मोटरसाइकिल के बेचने की फिराक में हैं. साथ ही अन्य आपराधिक गतिविधियों की योजना बना रहे हैं. पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय पटोरी, पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ओपी हलई, पुनि कृष्णचंद्र भारती ओ पी अध्यक्ष मोहनपुर, पुनि मुकेश कुमार डीआईयू समस्तीपुर, रतन पासवान, अभिजीत कुमार, रंगलाल साह, महेश सहनी, अनिल सिंह, अखिलेश कुमार एवं अरविन्द कुमार की टीम ने चारों ओर से घेर कर अपराधियों से तीन बाइक एवं पांच मोबाइल बरामद किया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ के मंगल महतो के पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ भोला, उजियारपुर थाना क्षेत्र के महथी ग्राम निवासी देवनन्दन पासवान के पुत्र रमन पासवान, वैशाली जिला के तिसिऔटा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर निवासी शंभू महतो के पुत्र राकेश कुमार एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मोरवा रायटोली निवासी अखिलानंद शर्मा के पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है. विश्वजीत कुमार एवं राकेश कुमार ने बाबा केवल स्थान में अजय सहनी की मोटरसाइकिल लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. बाइक को नेपाल में मात्र 6 हजार में ही बेचे जाने की बात बदमाशों के द्वारा बताई गई. साथ ही दो महीने पूर्व मुजफ्फरपुर जिला से लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 26 दिसम्बर को दरभंगा जिला से लूटी गई मोटरसाइकिल में संलिप्तता स्वीकार करने के साथ ही दोनों मोटरसाइकिल बरामद की गई है. वहीं लाल रंग की मोटरसाइकिल का उपयोग लूट कांड में किया गया था. इस प्रकार तीन मोटरसाइकिल सहित लूटी गई पांच मोबाइल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है. अन्य लूट कांडों के अन्य मामलों के भी खुलासा होने की संभावना व्यक्त की गई है. पूछताछ के बाद अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर पटोरी निरीक्षक अरुण कुमार राय, ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, मोहनपुर ओपी अध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती, रंगलाल साह, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, रतन पासवान, अभिजीत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

error: Content is protected !!