समस्तीपुर: जिले के मोहिउद्दीननगर के कल्याणपुर बस्ती स्थित विद्युत उपकेंद्र के परिसर में गुरुवार को फ्रेंचाइजी की अनुमंडलीय स्तर बैठक हुई. इसमें मोरवा, पटोरी, मोहिउद्दीननगर व मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के 5 दर्जन फ्रेंचाइजी शामिल हुए. अध्यक्षता कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने की. संचालन नवपदस्थापित सहायक विद्युत अभियंता मनमोहन पांडेय ने किया. इस दौरान बिजली अधिकारियों ने वित्तीय वर्ष के समापन को देखते हुए राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. ताकि निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति में सुलभता मिल सके. वैसे उपभोक्ताओं जिनके पास 5000 रुपए तक बिजली बिल का बकाया राशि लंबित है, प्राथमिकता के तौर पर कनेक्शन काटने की बात कही गई. इस दौरान फ्रेंचाजियों ने बिजली बिल वसूली के क्रम में हो रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. इससे पूर्व नवपदस्थापित कार्यपालक विद्युत अभियंता व सहायक अभियंता का कनीय विद्युत अभियंता राजनंदन कुमार व नवीन कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इस मौके पर राजीव कुमार, अश्विनी कुमार साह, आलम राज, मो. रकीब, सरोज कुमार, विजय कुमार, जगबंधु कुमार, चंदन कुमार, राजेश सिंह शामिल थे.