समस्तीपुर : रोसड़ा की स्वीटी ने नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता पाई.स्वीटी ने इस प्रतियोगिता में खिताब को अपने नाम कर बिहार का नाम रौशन किया है.रोसड़ा शहर के प्रदीप महतो एवं रिंकू कुमारी की पुत्री एवं डीएम पी हॉली मिशन स्कूल के नौंवी कक्षा की छात्रा स्वीटी कुमारी(14) ने पंजाब के जालंधर में आयोजित दो दिवसीय नेशनल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023-2024 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की.डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 7 एवं 8 जनवरी को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में यह चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था.इसमें बिहार की ओर से स्वीटी ने प्रतिनिधित्व किया था.इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 270 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.प्रतियोगिता के तहत हिप हॉप कटेगरी में स्वीटी के प्रस्तुति पर कला व संस्कृति में पहला स्थान मिला.स्वीटी को गोल्ड मेडल से नवाजा गया.अब इंटरनेशनल डांस स्पोट्र्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व स्वीटी करेगी.स्वीटी ने इससे पूर्व भी नेशनल डांस स्पोर्ट्स 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त की थी.प्रथम स्थान लाने के लिए स्वीटी ने दिन रात डांस का अभ्यास करने लगी थी.परिणाम स्वरूप यह सफलता हासिल की है.स्वीटी ने रोसड़ा के प्रभु ठाकुर मुहल्ला स्थित डांस अकादमी के वायरस में डांस सीखती है.डांस टीचर रोहित प्रसाद ने स्वीटी के उज्जवल भविष्य की कामना की.स्थानीय लोगों ने उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.