समस्तीपुर : मोहद्दीननगर क्षेत्र के लोगों को दिल्ली जाने के लिए अब एक और ट्रेन मिल गई है. रेलवे ने 15279/ 80 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल पुरबिया एक्सप्रेस को मोहिउद्दीनगर स्टेशन में ठहराव करने की अनुमति दे दी है. गत 2 जनवरी को रेलवे ने इस बावत पत्र देते हुए पुरबिया एक्सप्रेस के ठहराव की हरी झडी दे दी. अब इसके परिचालन के लिए संशोधित तिथि और समय सारणी की घोषणा नहीं की गई है. वहीं दलसिंहसराय के लोगों के लिए भी रेलवे ने 15231/ 32 बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का ठहराव दलसिंहसराय में दे दिया है. इसके परिचालन और समय सारणी की घोषणा बाद में होगी. 2 जनवरी को इसके परिचालन की अनुमति भी मिल गई है. फिलहाल प्रायोगिक ठहराव दिया गया है.3.18 बजे शाम में आती है पुरबियासहरसा पुरबिया एक्सप्रेस का ठहराव बरौनी के बाद शाहपुर पटोरी स्टेशन में है. यह ट्रेन मोहदीनगर शाम में 3:18 बजे पहुंचती है. ऐसे में दिल्ली सफर करने वाले लोग इस ट्रेन को पकड़ने के लिए शाहपुर पटोरी स्टेशन ही आते थे. अब मोहिउद्दीननगर में ही ट्रेन का ठहराव मिलने से मोहिउद्दीननगर और विद्यापति धाम के लोगों को पटोरी जाना नहीं होगा.बरौनी के बाद समस्तीपुर सीधे पहुंचती थी बरौनी गोंदियाइधर बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस का दलसिंहसराय स्टेशन में ठहराव देने के कारण इस क्षेत्र के लोगों में भी सुबह में समस्तीपुर पहुंचने के लिए एक और ट्रेन मिल गई है. 10.37 बजे यह ट्रेन सुबह में दलसिंहसराय आती है. फिलहाल बरौनी से खुलने के बाद बरौनी गोंदिया सीधे समस्तीपुर ही रुकती थी.