विवेकानंद ने युवा पीढी को दी सकारात्मक दृष्टिकोण से जीने की प्रेरणा : एमएलसी

समस्तीपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर एवं नेहरू युवा केन्द्र समस्तीपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. कुशेश्वर यादव ने कहा कि आज हम सभी एक ऐसे अवसर पर एकजुट हुए हैं जो हमारे युवा पीढ़ी के उत्थान का संकेत है, राष्ट्रीय युवा दिवस. यह दिन हमें स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को समर्पित करने का अवसर देता है, जो नेतृत्व, उत्साह, और ज्ञान और समर्पण के प्रति एक उदाहरण हैं. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे युवा ऊर्जावान और रचनात्मक हैं. इस देश के भविष्य का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, वे नए विचारों, कल्पना, और उत्साह के साथ समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं. युवाशक्ति ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकती है. जिला युवा अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के उदाहरण का अनुसरण करते हुए, नये लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करना चाहिए. एमएलसी डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवा पीढ़ी को उत्साही और सकारात्मक दृष्टिकोण से जीने की प्रेरणा दी. उन्होंने युवाओं को ध्यान में रखकर कहा कि वे समझें कि उनमें अद्भुत शक्ति है और वे किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं. मौके पर बी.के तरूण, संजय कुमार बबलू,वरीय प्राध्यापक डॉ. सच्चिदानंद तिवारी,डॉ. राहुल मनहर,एसआई प्रमोद कुमार,मुलायम सिंह यादव,पप्पु कुमार,अजय कुमार ने भी युवाओं के बीच अपने-अपने विचारों को रखा. मंच संचालन पप्पु कुमार ने किया.

error: Content is protected !!