समस्तीपुर: बिथान प्रखंड प्रमुख ललिता देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में खारिज हो गया. इस तरह प्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही. निर्धारित समय पर शनिवार को पंचायत समिति सभाकक्ष में बैठक बुलायी गई. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने व भाग लेने वाले पंचायत समिति सदस्य पर्याप्त संख्या में उपस्थित नहीं हुए. कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मो. आफताब आलम ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सदन में निर्धारित समय सीमा तक एक भी पंचायत समिति सदस्य की उपस्थिति नहीं हुए. गौरतलब है कि 4 जनवरी को 17 सदस्यीय पंचायत समिति सदस्यों में 11 सदस्यों ने प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. अविश्वास प्रस्ताव लगाने वाले पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के कार्यकाल को असंतोषजनक बताया था. साथ ही आरोप लगाया था कि इनके कार्यकाल में सदस्यों के साथ भेदभाव किया जाता था. जिन पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये थे उनमें शिवशंकर कुमार, मुकेश कुमार सिंह, अंग्रेज मुखिया, मिथिलेश यादव, चन्द्रशेखर सिंह, मधु कुमारी, अशोक कुमार दिनकर, राहुल कुमार, खुशबू देवी, नीतीश कुमार, तरनुम प्रवीण शामिल थे. उधर, जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की सूचना प्रमुख समर्थकों मिली फूल-मालाओं के साथ प्रखंड परिसर पहुंच कर प्रमुख का स्वागत किया. पूर्व मुखिया अशोक यादव, विधानचन्द पटेल, चिन्टू कुमार, ललित यादव, विनेश मुखिया, बलवीर मुखिया, बब्लू मुखिया ने बधाई दिया है.