समस्तीपुर: हत्या, लूट सहित कई मामलों में वांछित रमेश ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. बता दें जिले के कल्याणपुर थाना के लदौड़ा निवासी रमेश ठाकुर पर धनबाद में सोना लूट के अलावा प्रखंड में कई गोलीबारी और देवीलाल की हत्या सहित कई मामलों में पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी. वह क्षेत्र में आंतक का पर्याय बन चुका था, क्षेत्र के कई लोगों से रंगदारी की वसूली कर रहा था. भय लोग पुलिस में शिकायत तक नहीं कर पाते थे. आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद वह नेपाल तक में अपने छिपने का ठिकाना बनाये हुये थे. शातिर अपराधी पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था. मुजफ्फरपुर ने भी उसपर पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा था, जिला पुलिस का भी वह इनामी अपराधी था. पुलिस की गश्ती टीम पर भी फायरिंग कर चुका था.उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.धनबाद मे हुये सोना लूट कांड में भी पुलिस को इसकी तलाश थी. लदौरा चौक व आसपास के लोग उसके आंतक के साये में जी रहे थे.इस हिस्ट्री शीटर की तलाश पुलिस को अर्से से थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एआईटी व डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुये इस शातिर अपराधी को दबोचा है.पुलिस मामले का अनुसंधान प्रभावित होने के कारण इस मामले के बारे में कुछ कहने से परहेज कर रही है. वह कल्याणपुर थाने के साथ-साथ चकमेहसी, मुफस्सिल सहित कई थाना क्षेत्रों में लूट, हत्या व डकैती के मामले में वांछित है.सोना लूट के एक मामले में दो वर्ष तक नेपाल जेल में भी रहा है. वर्ष 2019-21 में अक्टूबर को तत्कालीन सदर डीएसपी ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र में लूट की साजिश रचते उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. एक जेल में रहने के बाद जमानत पर निकला था.उसके बाद फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम लेने में जुट गया. आसपास के जिलों में भी वह आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है.हाल ही में फायरिंग कर हत्या के प्रयास के एक अपराध में भी पुलिस को इसकी तलाश थी.इस घटना के बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिये जाल बिछाया था क्षेत्र में उसकी गिरफ्तारी की खबर मिलते ही लोगों ने चैन की सांस ली है.