समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज

समस्तीपुर : समस्तीपुर प्रखंड प्रमुख समीना खातून एवं उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र उर्फ फेकन झा ने की. इस अविश्वास प्रस्ताव में कोरम के वोटिंग प्रक्रिया के लिए कम से कम 11 सदस्यों की उपस्थिति होना अनिवार्य है. जिसमें मात्र 7 सदस्यों की ही उपस्थिति निर्धारित समय सीमा 11:30 पूर्वाह्न से डेढ़ घंटे बाद तक 1:00 बजे अपराह्न तक रही. जिस कारण वोटिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. इससे प्रमुख एवं उप प्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई. बाद में वरीय उपसमाहर्ता निलेश कुमार ने कोरम के तहत अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने की घोषणा की. गौरतलब है कि प्रखंड प्रमुख समीना खातून एवं उप प्रमुख राजेश सिंह के खिलाफ 20 पंचायत समिति सदस्यों में से 14 सदस्य मो. चांद, गिन्नी कुमारी, भोला रजक, जितेंद्र सिंह, आरती देवी, मो. तौकीर, अशोक राम, नागेंद्र झा, अरविंद कुमार, जनार्दन राम, एनुल हक, रूबी कुमारी, शंकर महतो एवं राकेश कुमार ने 4 जनवरी को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. आवेदन के आलोक में 15 जनवरी को पर्यवेक्षक वरीय उप समाहर्ता निलेश कुमार के नेतृत्व में सुबह 11:30 बजे बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक को विधिवत रूप से संपन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति राहुल कुमार, प्रधान सहायक मो. मंसूर आलम, उच्च वर्गीय लिपिक मो. कलामुद्दीन, प्रखंड नाजिर संजय कुमार, परिचारी रामलौलीन राय की देखरेख में निर्धारित समय के उपरांत सात पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र झा, भोला रजक, उर्मिला देवी, अरविंद कुमार, जनार्दन राम, राकेश कुमार व राजेश कुमार सिंह उपस्थित हुए. निर्धारित अवधि के उपरांत कोरम पूरा नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हो सका. प्रमुख एवं उपप्रमुख की कुर्सी बची रह गई. इस प्रकार उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह लगातार दूसरी बार अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

error: Content is protected !!