समस्तीपुर: जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास को लेकर पंचायत समिति भवन के सभागार में सोमवार को पंसस की बैठक हुई. अध्यक्षता सदस्य राम लखन साह ने की. अविश्वास प्रस्ताव में सदस्यों के तेवर से कड़ाके की ठंड में भी कतिपय सदस्यों के पसीने छूटते दिखे. प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लाये गये अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति भवन के सभागार में पंसस की विशेष बैठक आहूत की गई थी. जिसमें 21 सदस्यीय पंचायत समिति में से 16 सदस्यों ने भाग लिया. आयोजित बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा आरंभ की. पंसस शंभू राम ने सदन में प्रमुख व उप प्रमुख के कार्यकलापों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि पंसस के साथ प्रमुख व उप प्रमुख सौतेलापन रवैया अख्तियार कर योजनाओं में धांधली करते रहे हैं. पंसस विवेक कुमार, गीता देवी, कृष्णा देवी, कुमारी अर्चना, मनीषा कुमारी आदि ने कहा कि प्रमुख व उप प्रमुख पर पूर्व के वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा सदन में पेश नहीं किया जाना, सदन को बिना बताये बिहार सरकार द्वारा आवंटित विशेष योजना की राशि को विभिन्न मदों में खर्च किया गया. बिना सदन में चर्चा के ही विभिन्न समिति का गठन व विस्तार कर पंचायत समिति की योजनाओं को मनमाने ढंग से क्रियान्वित किया गया. 15 वीं वित्त व अन्य सरकारी राशि का खर्च सरकारी मार्ग दर्शन के विरुद्ध हुआ है. पंचायत समिति की राशि का समानुपातिक खर्च नहीं किया गया. ससमय पंचायत समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया जाता है. पंचायत समिति स्तर से संचालित होने वाली योजनाओं में पारदर्शिता का अभाव, पंचायत समिति से गठित समितियों के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य आरोपों पर विस्तृत चर्चा की. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के उपरांत सदन में उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव पर मतदान की मांग की. मतदान से उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, सिकन्दर कुंवर व रामदेव राय ने इनकार कर दिया. प्रमुख व उप प्रमुख पद पर लगाये गये अविश्वास के लिए कराये गये मत विभाजन में शामिल रहे सभी 13 पंसस ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी ने प्रमुख रूबी कुमारी व उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किये जाने का निर्णय सुनाया. मौके पर बतौर पर्यवेक्षक एसडीओ प्रियंका कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, एसएचओ फिरोज आलम, एसआई प्रमोद रंजन आदि मौजूद थे.्मरतदान में कृष्णा देवी, शंभू राम, विवेकानंद राम, मनीषा कुमारी, राज कुमार दास, अमृता कुमारी, रामलखन साह, नसीम आलम, कुमारी अर्चना, पूजा कुमारी शामिल हुई.