अगले दो दिनों तक जिले में बनी रहेगा कोल्ड डे

समस्तीपुर : सर्द पछुआ हवा वातावरण में लगातार कनकनी घोल रही है. जिसके कारण मंगलवार को भी पूरे दिन कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में भी यह बता दिया गया है कि अगले दो दिनों तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. दिनभर आलम यह रहा कि लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सेवन करते दिखे. आसमान में घना कोहरा छाया रहा. सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइट भी धूंधली सी नजर आती रही. जरुरी कामकाज वाले लोग ही घर से बाहर निकल रहे थे. शहर के बस पड़ाव पर भी यात्रियों की संख्या काफी कम रही. बीते दो दिनों से जिले में सूरज का दर्शन नहीं हुआ है. जिसके कारण गरीबों और मजदूरों को रोजीरोटी का संकट भी उत्पन्न हो गया है. शहर में टोटो रिक्शा चला कर जीवन बसर करने वाले राम सुभीत ने बताया कि सुबह से चार यात्री मिले हैं. अब तक मात्र चालीस रुपये कमाये हैं. इससे परिवार कैसे चलेगा. उधर, सड़क पर ऐसे लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था भी नहीं है. जिसके कारण जीवन पर हर समय खतरा मंडराता हुआ रहता है. उजियारपुर : प्रखंड के बेलारी, गावपुर, भगवानपुर कमला, नाजिरपुर, अंगारघाट सहित दर्जनों गांवों में मंगलवार को भी ठंड से राहत नहीं मिलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इस ठंड से खासकर बच्चे, बुजुर्ग, किसान, मजदूर, पशुपालक किसानों की परेशानी ज्यादा देखी गई. उजियारपुर रेलवे स्टेशन के समीप निजी कोष से भाजपा नेता चन्दन कुमार मिश्रा द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई. वहीं नाजिरगंज स्टेशन के समीप जदयू नेता मुकेश कुमार राय ने भी अलाव की व्यवस्था की. जिससे राह चलते लोगों को ठंड से राहत मिली. उधर, राजद नेता मो. नसीम ने अंचल प्रशासन से प्रखंड के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि अंगारघाट, राजेश्वर चौक, गावपुर, सातनपुर व पीएचसी उजियारपुर में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर भी ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जायेगी. उधर, डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थिति मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा चलती रहेगी. जिसके कारण वातावरण में कनकनी की स्थिति बरकरार रहेगी. सर्द पछुआ हवा चलने के कारण एक-दो दिनों तक अभी कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. अगले तीन दिनों के लिए जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि आमतौर पर आसमान साफ रहेगा. मौसम का मिजाज भी शुष्क बना रहेगा. इस अवधि में अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान के 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना जतायी गयी है. यहां बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाले सामान्य तापमान से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस उपर है.

error: Content is protected !!