समस्तीपुर : शिक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पीआर इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम के प्रांगण में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों के बीच शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक किरण झा ने की जबकि शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया. जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है. जहां ज्ञान पाकर बच्चे आगे जाकर सफल नागरिक बनते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा आज की सबसे अहम जरूरत है. अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाएं, ताकि वो आगे बढ़ सके. वही शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे छात्र-छात्राओं के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही साथ मौजूद बच्चों से प्रश्न कर शिक्षण अधिगम के महत्व को विस्तार से बताया. डीईओ मदन राय ने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना प्रत्येक अभिभावक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने कहा कि कोचिंग और ट्यूशन विद्यालय के विकल्प नहीं हो सकते हैं. वे अभिभावकों से अपील की कि प्रतिदिन विद्यालय में अपने पाल्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करें. प्रत्येक दिन विद्यालय आने के बाद ही छात्र छात्राओं को सरकार से मिलने वाली विभिन्न लाभुक योजनाओं का लाभ मिल सकता है. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकरी ने साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, नैपकिन, पोस्ट मैट्रिक एवं प्रोत्साहन योजना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वही वरीय उप समाहर्ता स्नेहा कुमारी कहा कि सरकार की ये योजनाएं विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन अध्यापन के लिए अवसर प्रदान करती हैं. जिनका लाभ अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को उठाना चाहिए. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि अपने पाल्यों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने के प्रति गंभीर रहें. शिक्षिका डॉ. बेबी कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम में डीआरसीसी मैनेजर, पूर्व प्राचार्य धीरेंद्र मोहन मुकुल, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य नित्यानंद ठाकुर, सिविल सर्जन, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्रा व अभिभावकगण शामिल हुए.