समस्तीपुर: .दलसिंहसराय के आरबी कॉलेज के प्रांगण में नवनिर्मित स्केटिंग ग्राउंड का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने किया. मंत्री का स्वागत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रो संजय झा ने मिथिला परंपरा के अनुसार किया. मीडिया प्रभारी राज दीपक ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 31लाख 37 हजार की प्राक्कलित राशि से निर्मित इस महाविद्यालय में स्केटिंग ग्राउंड सहित दो ओपेन जिम का निर्माण किया गया है. स्केटिंग ग्राउंड के शिलालेख का उद्घाटन करते हुए स्केटिंग की प्रैक्टिस कर रहे कुछ बच्चों व विद्यार्थियों की स्केटिंग प्रतिभा का आनंद लिया और उनका उत्साहवर्धन करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया.वहीं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 के मनोहर टोला में बाबा शैलेश स्थान के पास 14 लाख 8 9हजार 500 रुपये की लागत से एक सामुदायिक भवन का निर्माण और घटहो पंचायत के वार्ड संख्या 07 व 08 में 14 लाख 97 हजार रुपये की लागत से बनने वाली पुस्तकालय भवन कार्य का शिलान्यास किया गया.मौके पर राजद प्रदेश सचिव नंद किशोर महतो, प्रखंड अध्यक्ष मो.जाबिर हुसैन,जिला परिषद सदस्य हेमलता कुमारी,आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष सुनील केजरीवाल,प्रखंड युवा अध्यक्ष पुंजय कुमार,पूर्व उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद,प्रो.राम भरत ठाकुर, डॉ.एसपी सिंह,रमेश सिंह,सन्नी सम्राट,कुंदन कुमार,प्रमोद कुमार राय,राजीव कुमार,राम उदय राय,अशोक सिंह,सोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.