समस्तीपुर : विद्यापतिनगर प्रखंड के मलकलीपुर स्थित गुरुकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल ने अपना चौथा वार्षिकोत्सव मनाया. इसका उद्घाटन करते हुए रंजीत निर्गुणी ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि शिक्षित होने से मनुष्य की सोचने समझने की शक्तियां बढ़ती है. जिससे वह अपने जीवन को सही दिशा दे पाता है. उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही. प्राचार्य मनोज झा ने वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है. यही कारण है कि तेजी से इन बच्चों में सुधार हो रहा है. बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने पर्यावरण के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत कर निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विज्ञान प्रदर्शनी में पर्यावरण संबंधित मुद्दों जलवायु परिवर्तन के कारण एवं परिणाम, जैव विविधता संरक्षण एवं सुगमता, मानव कल्याण में जीवन विज्ञान, हरित व जैव ऊर्जा, सूचना संचार और परिवहन प्रौद्योगिकी, गणित भौतिक विज्ञान और खेल विषय पर आधारित मॉडल प्रदर्शित किए गए. वहीं विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी. मौके पर अमन कुमार सिंह, शिक्षक जनार्दन महतो,सोमदेव भट्टाचार्य, दिव्य ज्योति दत्ता, अमिताभ योगी,पार्थ साथी,आदित्य शर्मा,पूजा सूत्रधार,मनीषा कुमारी,सुमन शर्मा, रजिया प्रवीण,कृत्तका सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.