समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में बने श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. 21 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री भाग ले रहे हैं.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त किया गया है. जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई वरीय पदाधिकारी शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर पहुंच तैयारी का जायजा लिया. मंच, दर्शक दीर्घा तथा हेलीपैड को जाकर देखा. अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. उद्घाटन कार्यक्रम में आने वाले लोगाें के लिये भव्य पंडाल बनाये गये हैं. पंडाल के सामने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के लिये आकर्षक मंच बनाया गया है.सुरक्षा को देखते हुये पंडाल व मंत्र के बीच बड़ा सा डी एरिया बनाया गया है.पूरे कॉलेज को करीने से सजाया गया है.परिसर को चकाचक बना दिया गया है. वहीं कॉलेज तक जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण कर उसका जीर्णोंद्धार कराया गया है. हेलीपैड पर भी बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हेलीपैड का निर्माण मेडिकल कॉलेज,अस्पताल के गेट संख्या-2 के बगल में किया गया है.आगमन व प्रस्थान के समय में मुख्यमंत्री को हेलीपैड के पास गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. विदित हो कि 6 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी नींब रखी थी.आज 21 एकड़ में यह मेडिकल कॉलेज, अस्पताल बनकर तैयार है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है एसआरजेएमसीएच
श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज जिले के लिये बहुत बड़ा वरदान है. यह पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. पांच बेड के अस्पताल वाले इस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के पढ़ाई की व्यवस्था है. सभी बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था की गयी है. ऑक्सीजन की सप्लाई अगर एक साथ सभी पांच बेडों को भी की जाये फिर भी लगातार आठ घंटे तक ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकती है. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, डॉक्टरों व स्टॉफ के लिये क्वार्टर की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा ओपीडी के साथ-साथ आइसीयू, लेबर रूम, ब्लड बैंक, दो अल्ट्रासाउंड, एक एक्स-रे मशीन लगाये गये हैं. दवा स्टॉक रूम, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी तथा पैथोलॉजी की व्यवस्था की गयी है. वहीं अत्याधुनिक रोटी बनाने वाली मशीन, आटा गूंथने वाली मशीन युक्त मॉडलर किचेन,बनाया गया अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाया गया है. ऑपरेशन थियेटर के ऊपर लैमिनार हेपा फिल्टर लगा हुआ है.जो बैक्टीरिया को फिल्टर कर लेता है,जिससे मरीजों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा नॉर्मल ओटी की व्यवस्था की गयी है. वहीं मरीज के बेड भी अत्याधुनिक है.बेड रिमोट सुविधा से लैश है,अपनी सुविधानुसार इसका ऐडजेस्टमेंट कर सकते हैं.श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में उद्घाटन के साथ ही कई विभाग काम करने लगेंगे. ओपीडी के साथ जनरल मेडिसीन विभाग, सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति राेग विभाग,नेत्र विभाग, शिशु रोग विभाग, रेडियोलॉजी तथा क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग काम करने लगेगा. इसको लेकर एसआरजेएमसीएच में 23 डॉक्टर, 24 मेडिकल कर्मी, 22 जीएनएम, 20 परिचारिका की नियुक्ति की गयी है.विभागों के संचालन की सभी व्यवस्था कर ली गयी है.