उत्कृष्ट मछलीपालन को ले राष्ट्रीय परेड में शामिल होगी ज्योत्सना सिंह

समस्तीपुर : भारत सरकार के मत्स्यपालन मंत्रालय की ओर से शिवाजीनगर प्रखंड के कमल मत्स्य हेचड़ी के प्रोपराइटर ज्योत्सना सिंह एवं उनके पति शिक्षक संतोष कमल को मछलीपालन में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड में शामिल होने को लिए आमंत्रित किया गया है. नयी दिल्ली में आयोजित परेड में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद रजौर रामभद्रपुर पंचायत लोगों में उत्साह है. मंत्रालय की ओर से विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित होने के बाद जानकारी देते हुए कमल मत्स्य हेचड़ी के प्रोपराइटर ज्योत्सना सिंह ने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है. जिला मत्स्यपालन पदाधिकारी मो. निजाउद्दीन के मार्ग दर्शन पर ही इस मुकाम पर पहुंची है. उनके पति संतोष कमल ने बताया कि अपने पूरा गांव में ही पिछले तीन वर्षों से लगभग 10 एकड़ में मछलीपालन कर गुणवत्तापूर्ण मछली बीज का उत्पादन करती है. इंडियन मेजर कॉर्प के देसी, नैनी रेहू, कतला, गोल्डन ग्रास, बाटा और चाइनीज पोठी प्रजाति मछली का अलग-अलग तकनीकी से बीज उत्पादन करती आ रही है. इधर, मुखिया रामचंद्र सिंह, पंसस गुंजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, उमेश कुमार, सुबोध कुमार ने बधाई दिया है.

error: Content is protected !!