समस्तीपुर : जिले में 31 केंद्रों पर शनिवार को आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रवेश परीक्षा में पंजीकृत 26113 छात्र-छात्राओं के अपेक्षा 9720 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि, 16393 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा से अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में कक्षा छह में बच्चों का चयन होना है. परीक्षा 11:30 बजे से 1:30 तक निर्धारित थी. परीक्षार्थियों का प्रवेश 10:00 बजे से 11:30 बजे तक कराया गया. दो घंटे की परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे गये थे. इन 80 प्रश्नों में 40 प्रश्न मानसिक योग्यता परीक्षण, 20 प्रश्न गणित परीक्षण तथा 20 प्रश्न भाषा परीक्षण से संबंधित थे. तमाम प्रश्नों के उत्तर ओएमआर में गोले को प्रगाढ़ करके देने थे. जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक के अलावा कानून व्यवस्था के लिए स्टेटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. इसके अलावा संबधित प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी केन्द्राधीक्षक के सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किये गये थे. डीईओ मदन राय ने बताया कि प्रवेश के समय ही परीक्षार्थियों से जांच की गई. केंद्र पर परीक्षार्थियों को सिर्फ प्रवेश पत्र और कलम ले जाने की इजाजत दी गई. परीक्षा समाप्ति के उपरांत परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र और एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाने की इजाजत दी गई. उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई. परीक्षा देकर निकल रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि मानसिक योग्यता परीक्षण से संबंधित प्रश्न सरल नहीं थे.