समस्तीपुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रामभक्तों ने रविवार को शहर में शोभा यात्रा निकाली. ठाकुरबाड़ी, मनोकामना मंदिर, अंबेडकर नगर, 33 नंबर गुमटी, 32 नंबर गुमटी, मालगोदाम रोड, महावीर चौक, गुदरी बाजार, सरदारगंज चौक से वापस आकर गोलापट्टी आरएच स्कूल पर समाप्त हुआ. यात्रा में भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं वीर हनुमान की कई झांकी, सबरी के जूठे बेर व अशोक वाटिका की मनमोहक झाकी के साथ शहरवासी जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. बाइक, रथ, घोड़े पर सवार रामभक्त हाथों में श्रीराम पताका लिए हुए गुलाल के साथ ‘राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं अवध बिहारी के नारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान शोभा यात्रा के संयोजक ज्योति प्रसाद ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य 22 तारीख को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए माहौल बनाना है. भारत रामराज की ओर अग्रसर हो चुका है. पूरा देश भगवामय है. 500 साल के संघर्ष के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. शोभा यात्रा में उपेंद्र कुमार कुशवाहा, उदय शंकर, श्याम कुमार लाल, राजेश पासवान, रामविनोद प्रसाद, सुजीत कुमार कुशवाहा, प्रह्लाद केडिया, रामलाल, राजीव चौधरी, अनिल सिंह, वीरेंद्र झा, शंभू साह, उज्जवल जायसवाल, हेमंत कुमार चौधरी आदि मौजूद थे. दूसरी ओर शम्भुआ रामजानकी ठाकुरबाड़ी से भी रामसीता, लक्ष्मण, हनुमान की झांकी निकाली गई. कमरांव, महनइया, गौशाला गोसपुर होते हुए पुनः ठाकुरबाड़ी पहुंची.