समस्तीपुर : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर साल राजकीय समारोह के रूप में उनके पैतृक ग्राम में मनायी जाती है. इसबार उनका जन्मशताब्दी भी है. कर्पूरीग्राम में उनकी जयंती की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा कई दिनों से जयंती समारोह की जा रही थी. जयंती समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कर्पूरीग्राम हाईस्कूल के परिसर में हेलीपैड बनाया गया है. उसके चारों ओर बैरिकेटिंग करायी गयी है. मुख्यमंत्री हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा. उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला वहां से जननायक के पैतृक घर जो अब स्मृति भवन है वहां पहुंचेगा. स्मृति भवन में मुख्यमंत्री उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद यहां सर्वधर्म प्रार्थना होगी. सर्वधर्म प्रार्थना के बाद मुख्यमंत्री गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय जायेंगे, जहां त्रिमूर्ति भवन में जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. यहां के बाद मुख्यमंत्री कर्पूरीग्राम हाई स्कूल परिसर में स्थित जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से पटना के लिये प्रस्थान करेंगे. अधिकारियों की टीम मंगलवार को भी कर्पूरीग्राम जाकर तैयारियों का फाइनल टच किया. मौके पर मौजूद जननायक के पुत्र राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर से मुलाकात कर विचार-विमर्श किया.