समस्तीपुर : फिलहाल लोगों को ठंड से निजात मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. मंगलवार का दिन सबसे सर्द रहा. न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किय गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 8.1 डिग्री कम रहा. ठंड के कारण पूरे दिन लोग घरों में दुबके रहे. सुबह में घना कोहरा छाया रहा. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केन्द्र व भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयाेग से 24 से 28 जनवरी 2024 तक के माैसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. अगले 2-3 दिनों तक उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है. अन्य जिलाें में भी दिन के तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस कम रहने के कारण प्रचंड ठंड स्थिति बने रहने का अनुमान है.पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने काअनुमान है. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. पूर्वानुमानित अवधि में औसतन 3 से 5 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलने का अनुमान है. सापेक्ष आद्रर्ता सुबह में करीब 90 से 95 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने की संभावना है. जिला प्रबंधन विभाग के द्वारा शीतलहर को देखते हुये मंगलवार को 208 जगहों पर अलावा जलवाये गये.इसमें 3842 किलोग्राम लकड़ी का उपयोग किया गया. तीन रैन बसेरों में आज 15 लोगों ने आश्रय लिया. अबतक 3868 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया है.