पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा के रंग

,समस्तीपुर : केन्द्रीय विद्यालय पूर्व मध्य में मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश की अनुपालना में “प्रधानमंत्री के मन्त्रों पर परीक्षा तनाव कम करने हेतु” जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के चुनिन्दा 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों को परीक्षा के प्रति उनके अंदर के भय को समाप्त करने की पहल परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से किया है. जिससे बच्चे परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सके. साथ ही बच्चों को जागरूक करने के लिए मनोस्थिति का चित्रण, अपने पसंदीदा खेल का चित्रण, योगासन की विभिन्न मुद्राओं का चित्रण, परीक्षा पूर्व तैयारी के लिए घड़ी के माध्यम से समय सारणी का चित्रण पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाने लगी है. स्कूल में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में स्कूल प्रशासन एवं बच्चों के सकारात्मकता की काफी तारीफ करते हुए आभार प्रकट किया. प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन रचनाएं बनाई, जो परीक्षा के तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभा सकती हैं. ऐसी कृतियां विद्यार्थियों के रीडिंग रूम में होनी ही चाहिए. प्रतियोगिता के लिए 30 विषय दिए गये थे. वरिष्ठ शिक्षक डॉ. बैजू सिंह ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिए बच्चों को पुरस्कार वितरण किया. केंद्रीय विद्यालय की छात्रा सोनाली प्रिय प्रथम, गुरूकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा पायल कुमारी दूसरे व जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा प्रेरणा यादव तीसरे स्थान पर रही. मौके पर वरिष्ठ शिक्षक अनिल गुप्ता, श्वेता कुमारी, विकास मिश्र, मृत्युंजय सिंह,संतोष कुमार,कुमार शशांक आदि शिक्षक व छात्रगण मौजूद थे.

error: Content is protected !!