समस्तीपुर: जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली ढाब में रविवार को अपने कार्यस्थल पर पहुंचे मेघा इंजीनियरिंग कंपनी से जुड़े एक कनीय अभियंता हाइवा की चपेट में आ गये. इस घटना में वह गंम्भीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे अन्य कर्मचारियों ने आपसी मदद से इलाज के लिए समस्तीपुर ले गये. जानकारी मिली है कि चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के जगतपुर हसनपुर गांव के वार्ड 6 निवासी अब्दुल वहीद के 28 वर्षीय पुत्र इं. मो. नइमउद्दीन के रुप में बतायी गयी है. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार कनीय अभियंता नइमुद्दीन बूढ़ी गंडक नदी के बिरौली घाट स्थित ढाब में चल रहे मिट्टी कटाई कार्य स्थल पर लगभग 10 बजे पहुंच कर मिट्टी कटाई कार्य का निरीक्षण कर रहे थे. इसी दौरान मिट्टी लोड करने जा रहे हाइवा बीआर जीरो वन जी एन 0125 ने कनीय अभियंता को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कनीय अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में कंपनी के अन्य कर्मियों ने आननफानन में इलाज के लिए समस्तीपुर पहुंचाया. जहां उनकी मौत हो गई. इधर, घटना के बाद कार्यस्थल पर तैनात सभी हाइवा ट्रक मौके से भाग निकले. कंपनी के अन्य कर्मियों ने बताया कि कनीय अभियंता नइमुद्दीन इसी कंपनी में मुंबई में कार्यरत थे. एक माह पूर्व उनका ट्रांसफर बिहार किया गया था.