इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा : जिले में बनायें गये 76 केंद्र

समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक एवं मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी तक आयोजित की जानी है. अब बोर्ड परीक्षाओं में केवल 2 दिन का समय शेष बचा है ऐसे में बोर्ड की ओर से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसी कड़ी में बोर्ड की ओर से स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम डे इंस्ट्रक्शन भी जारी कर दिये गये हैं. बिहार बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाना है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से आयोजित की जायेगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा. नियमों के अनुसार पहली शिफ्ट की परीक्षा में छात्रों को एग्जाम में शामिल होने के लिए केवल 9 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक ही एंट्री प्रदान की जायेगी. लेट आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में एंट्री प्रदान नहीं की जायेगी. इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारित करने को कार्य प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है. परीक्षा में सफल संचालन के लिए 76 केंद्र बनाया गया है. इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या 58 हजार 238 है. जिले में चार आदर्श परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इसमें समस्तीपुर अनुमंडल में महिला महाविद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर एवं कन्या मध्य विद्यालय कचहरी परिसर और रोसड़ा अनुमंडल में मैकडोनाल्ड मध्य विद्यालय शामिल है. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. पहली पाली सुबह 09:30 से दोपहर 12:45 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 02:00 बजे दोपहर से संध्या 05:15 बजे तक होगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. स्वच्छ व सुरक्षित परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी चौकस हो गये हैं. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की तैनाती को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया. परीक्षा कार्यक्रम अनुसार परीक्षा दिवस को सदर अनुमंडल कार्यालय समस्तीपुर में जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06274-222099 है. इसके अलावा रोसड़ा, दलसिंहसराय एवं पटोरी में भी अनुमंडल नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. रोसड़ा में दूरभाष संख्या 06275-222244, दलसिंहसराय में दूरभाष संख्या 06278-295211 एवं पटोरी में दूरभाष संख्या 06278-234424 है.

जिले में इन केंद्रों पर होगी परीक्षासमस्तीपुर अनुमंडल में 51 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. इसमें समस्तीपुर अनुमंडल में समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर, बीआरबी कालेज, आरएनएआर कालेज, महिला कालेज, ला कालेज, गोखुल कर्पूरी फुलेश्वरी कालेज कर्पूरीग्राम, डा. एलकेभीडी कालेज ताजपुर, मध्य विद्यालय बहादुरपुर, तिरहुत एकेडमी, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, मोडेल इंटर स्कूल, अपग्रेडेड उच्च विद्यालय मोहनपुर, कन्या मध्य विद्यालय कचहरी परिसर, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन, गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी इंटर स्कूल, उच्च विद्यालय धर्मपुर, आदर्श विद्या निकेतन दुधपुरा, एमएसकेजी कालेज समस्तीपुर, मिल्लत एकेडमी, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, किसान उच्च विद्यालय मोरसंड, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कालेज दूधपुरा, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, टेक्नो मिशन स्कूल, उच्च विद्यालय सरायरंजन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर एलौथ, सुदंर उच्च विद्यालय मुक्तापुर, उच्च विद्यालय वीरसिंहपुर कल्याणपुर, संत जेवियर पब्लिक स्कूल शंभूपट्टी, अल्फा मिडिल स्कूल बी एलौथ, उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग सरायरंजन, उच्च विद्यालय रूपौली सरायरंजन, प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय कर्पूरीग्राम, मध्य विद्यालय कर्पूरीग्राम, संत पाल सेकेंड्री स्कूल हरपुर एलौथ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाहेपुर, मध्य विद्यालय बथुआ बुजुर्ग सरायरंजन, जगदेव उत्क्रमित उच्च विद्यालय आधारपुर, डीपीएस समस्तीपुर, मध्य विद्यालय सारी, प्रोजेक्ट गर्ल उच्च विद्यालय कल्याणपुर चौक, मध्य विद्यालय वासुदेवपुर, उच्च विद्यालय कल्याणपुर, उच्च विद्यालय ताजपुर, कन्या मध्य विद्यालय ताजपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रमपुर बांदे, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शंभुपट्टी, मध्य विद्यालय मालीनगर, बीएस कालेज करूआ, केडी उच्च विद्यालय मालीनगर शामिल है. रोसड़ा अनुमंडल में 13 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें रोसड़ा अनुमंडल में रामेश्वर लक्ष्मी महतो बीएड कालेज, यूआर कालेज, राेसड़ा उच्च विद्यालय, प्रेमलाल महतो गर्ल्स उच्च विद्यालय पांचूपुर, एसकेआरएमएनएम कालेज रोसड़ा, हरिवंश नारायण उच्च विद्यालय, इंटर राजकीय बीबीएन उच्च विद्यालय, एसके कालेज थतिया, डीएमपी होली मिशन उच्च विद्यालय रोसड़ा, एमसी डोनाल्ड मध्य विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा, आरपीपीएम कालेज, ललित मध्य विद्यालय थतिया है. दलसिंहसराय अनुमंडल में 5 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें दलसिंहसराय अनुमंडल में बालिका उच्च विद्यालय, कुशुमवती कन्या मध्य विद्यालय, छत्रधारी उच्च विद्यालय, आरबी कालेज दलसिंहसराय, सक्सेस मिशन स्कूल दलसिंहसराय शामिल है. पटोरी अनुमंडल में 7 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इसमें पटोरी अनुमंडल में एएनडी कालेज शाहपुर पटोरी, गुलाब बबुना उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय शाहपुर पटोरी, मध्य विद्यालय हसनपुर सूरत, मध्य विद्यालय बहादुरपुर पटोरी, कन्या मध्य विद्यालय चकसलेम, जीवनी उच्च विद्यालय पटोरी बाजार शामिल हैं.

error: Content is protected !!