समस्तीपुर: जिले के मोहिउद्दीननगर के टेढ़ीबाजर स्थित निर्माणाधीन एनएच 122 बी सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पीएचइडी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण डॉ. एनएच खान, एनामुल हक, मो. रब्बान, फूदन खान, दर्शन साह, मो. उमर, सचिन कुमार, राजीव सिंह, शिवम कुमार, रौशन कुमार ने बताया कि बीते दो महीने से जलापूर्ति योजना का पाइप लीकेज होने के कारण सड़क पर लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है. रोजाना छोटी-बड़ी दुर्घटना हो रही है. अस्पताल व स्कूल आने जाने छात्रों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है. समस्या के निदान के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, एनएच निर्माण से जुड़े संवेदक व अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई. बावजूद निदान के लिए कोई ठोस पहल अब तक नहीं की गई है. जलजमाव की स्थिति के कारण लोगों को डेंगू से प्रभावी होने की आशंका भी प्रबल होने लगी है. इधर, पंसस सेराज अंसारी ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए पीएचइडी विभाग के अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा विवश होकर ग्रामीण आंदोलन करने पर उतारू होंगे.