समस्तीपुर : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर की परीक्षा गुरुवार से 76 केंद्रों पर ली जायेगी. इस परीक्षा के लिए संकायवार 58238 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये हैं. आज पहली पाली में बायोलॉजी, फिलॉसफी और दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स विषय का पेपर ली जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को कड़ा निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ति दल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी और परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रति नियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफर की व्यवस्था उपलब्ध होगी. बिहार बोर्ड की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षाओं को दो पालियों में आयोजित किया जाना है. पहली पहली की परीक्षा सुबह 9:30 से आयोजित की जायेगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे तक किया जायेगा. नियमों के अनुसार पहली शिफ्ट की परीक्षा में छात्रों को एग्जाम में शामिल होने के लिए केवल 9 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक ही एंट्री प्रदान की जायेगी. किसी भी प्रकार से लेट आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री प्रदान नहीं की जायेगी. इसलिए परीक्षार्थी अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से आधे घंटे पहले सुनिश्चित करें. इंटर परीक्षा में विज्ञान, कामर्स और कला संकाय के परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिले में कुल 58 हजार 238 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विज्ञान संकाय में 31 हजार 249, कला संकाय में 26 हजार 66 और कामर्स में 915 और वोकेशनल में 8 छात्र-छात्रा शामिल हैं. समस्तीपुर अनुमंडल के 35 केंद्र में 28 हजार 570 छात्र और 16 केंद्र में 12 हजार 708 छात्रा शामिल होंगी. विज्ञान संकाय में 18 हजार 445 छात्र व 5269 छात्रा, कला संकाय में 9502 छात्र व 7208 छात्रा, कामर्स में 616 छात्र व 230 छात्रा और वोकेशनल में 7 छात्र व 1 छात्रा शामिल होंगी. रोसड़ा अनुमंडल के 13 केंद्रों में 9023 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी. इसमें विज्ञान संकाय में 3497, कला संकाय में 5498 और कामर्स में 28 छात्राएं शामिल होंगी. दलसिंहसराय अनुमंडल के 5 केंद्रों में 4065 छात्राएं परीक्षा देंगी. इसमें विज्ञान में 1672, कला में 2368 और कामर्स में 25 छात्राएं शामिल हैं. पटोरी अनुमंडल अंतर्गत 7 केंद्रों में 3872 छात्राएं शामिल हाेंगी. इसमें विज्ञान में 2366, कला में 1490 और कामर्स में 16 छात्राएं परीक्षा देंगी.
जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06274-222099
रोसड़ा में दूरभाष संख्या 06275-222244
दलसिंहसराय में दूरभाष संख्या 06278-295211
पटोरी में दूरभाष संख्या 06278-234424