समस्तीपुर: जिले के सिंघिया थानाक्षेत्र के पिपराघाट चौक के समीप बुधवार देर रात बदमाशों ने पाटर्नशिप पर फास्टफूड दुकानदार संचालित करने वाले दो दुकानदारों पर घारदार हथियार से जानलेवा हमला दिया। इसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक की पहचान पिपराघाट निवासी स्व रामकिशुन मुखिया के 32 वर्षीय पुत्र अमरजीत मुखिया के रूप में हुई है। देर रात सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। स्थानीय पुलिस गुरूवार सुबह मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची। मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म का निशान मिला है।
थानाक्षेत्र के पिपरा घाट निवासी रामकिशुन मुखिया के 32 वर्षीय पुत्र अमरजीत मुखिया और ग्रामीण शोले मुखिया के पुत्र सज्जन मुखिया बीते तीन साल से पिपराघाट चौक पुल के पास पार्टनरशिप पर चाय नाश्ता और फास्टफूड की दुकान संचालित करते थे। मृतक के चचेरे भाई रंजन मुखिया ने बताया कि बुधवार रात रात दस बजे दुकानदार बंद कर अमरजीत और सज्जन शौचालय के लिए पिपरा घाट पुल के समीप पहुंचे। जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों पर घारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद जख्मी हालत में सज्जन जान बचाकर भागते हुए पैदल दुकानदार के पास पहुंचे और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोग एकत्रित होकर घटनास्थल के पास पहुंचे। लेकिन अमरजीत का कोई पता नहीं चला। करीब एक घंटा बाद घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर पिपरा घाट मार्ग में सड़क किनारे लहुलुहान अमरजीत का शव बरामद हुआ। थानाध्यक्ष कृष्णकांत मंडल ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश आने पर पूछताछ कर आगे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।