फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में एक बदमाश गिरफ्तार

समस्तीपुर: जिले के मोहिउद्दीननगर थाना के: मटिऔर से फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटन में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से लूटी गई मोबाइल बरामद की है. जिसकी पहचान मोहनपुर ओपी के चपरा गांव निवासी हरदेव राय के पुत्र बैजू राय उर्फ बाबर के रुप में की गई है. वहीं इस घटना में शामिल अन्य दो फरार बदमाश गुड्डू सिंह व विपत राय की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है. यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि बीते 10 जनवरी को दिन के करीब 3:30 बजे एक बाइक पर सवार दो की संख्या में आये नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मटिऔर गांव की ओर जाने वाली बांध पर आरोहन फाइनेंसियल सर्विस कंपनी के कर्मी से 84,150 रुपए नकद व एक मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी पटोरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था. जिसमें डीआईयू शाखा का पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक पटोरी अरुण कुमार राय, थानाध्यक्ष मोहिउद्दीननगर गौरव प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष सोनू कुमार, पीएसआई प्रियंका कुमारी, पुअनि मोहनपुर ओपी विषद विश्वास, पुअनि दीपक कुमार व गुड्डू कुमार को शामिल किया गया था. गिरफ्तार बदमाश की संलिप्तता शराब मामले से भी जुड़ी हुई है.

error: Content is protected !!