समस्तीपुर, जिले के: बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया गांव में बुधवार देर रात स्थानीय शकीना खातुन के बंद मकान से ताला तोड़कर चोरी मामले में पुलिस ने दो शातिर काे गिरफ्तार किया। उसकी पहचान उजियारपुर थानाक्षेत्र के बेलारी निवासी अरविंद सहनी के पुत्र श्रवण सहनी और राकेश साह के पुत्र राजा कुमार के रुप मे हुई है। पकड़े गए आरोपितों के पास से चोरी की गई दो जोड़ा चांदी का पायल, एक चांदी की ब्रासलेट, दो चांदी की अंगूठी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुआ। शनिवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पांडे ने मामले का पर्दाफाश किया। बताया कि गिरफ्तार दोनों आराेपित एक संगठित गिरोह के सदस्य है, जो क्षेत्र में रेकी कर बंद मकान से चोरी करता था। बीते 31 जनवरी को आरोपितों ने कोठिया गांव में बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी कर लिया। इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई सामान के साथ दोनों आरोपिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपितों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। राजा कुमार ने बताया कि कोठिया गांव में वह अपने ससुराल आया। यहां धूम धूम कर बंद मकान की रेकी कर रहा था। इस क्रम में मुस्लिम मोहल्ला में बंद पड़े शकीना खातुन के बंद मकान पर नजर पड़ी। दो तीन दिन रेकी के बाद अपने शागिर्द श्रवण कुमार को बाइक लेकर 31 जनवरी को अपने ससुराल बुलााया। रात बंद मकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। वारदात के बाद दोनों चोरी का सामान लेकर उजियापुर निकल गए। एएसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, दारोगा अख्तर अंसारी, सिपाही दीपक कुमार, कन्हैया कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.