वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क का केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास

समस्रतीपुर : उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र की चिर-प्रतीक्षित सबसे प्रमुख और वर्षों से जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शनिवार को सातनपुर चौक पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सह सांसद नित्यानंद राय ने किया. 29.301 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण के लिए 3629.13 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है. सड़क इतना महत्वपूर्ण है कि यह समस्तीपुर जिला मुख्यालय के डीआरएम चौक से कोरबद्वा, बेलारी, महेशपट्टी, उजियारपुर, सातनपुर होते हुए सरायरंजन, मोरवा प्रखंड होकर ताजपुर में एनएच 28 को जोड़ती है. मौके पर आयोजित सभा में ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह राज्यमंत्री श्री राय ने कहा कि क्षेत्र के विकास की हमें चिंता थी. परिणाम स्वरूप सरायरंजन में रामजानकी मेडिकल कॉलेज बनाया गया. सड़क के लिए भी प्रयासरत थे परंतु तकनीकी कारणों से थोड़ी देर हुई है. उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा के लिए चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर भी हमारी जरुरत पड़ी. इन सबों के बावजूद स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में भी हम काफी आगे बढ़े हैं. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने की. संचालन सुनील चौधरी ने किया. मौके पर राजद विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, लालगंज विधायक संजय सिंह, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, विधान पार्षद तरुण कुमार चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रमेश कुशवाहा, पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता कमलकांत राय, जिपा अरुण कुमार, अमृत चौधरी, रुमान अहमद साबरी, पूर्व प्रमुख नीलम देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम सुमरन सिंह, कैप्टन कमलेश सहनी, पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, पूर्व विधायक शील कुमार राय, विमला सिन्हा, अमित चौरसिया, प्रो अमरेन्द्र कुमार, जगदेव राम, राजेश कुमार, रामदुलार चौरसिया, मदन पांडेय, रामबाबू राय, रविन्द्र प्रसाद मधुकर, डा. अंकित आर्या, राजीव चौधरी, चंदन मिश्रा, जितेन्द्र कुमार, सुजीत भास्कर, प्रेम दास, मध्य मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, संजय गिरि, जदयू नेता वरुण साह आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!