इंटर वार्षिक परीक्षा : 838 परीक्षार्थियों ने दोनों पाली में छोड़ी परीक्षा

समस्तीपुर : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के चौथे दिन सोमवार को दोनों पालियों में क्रमशः अंग्रेजी एवं हिंदी विषय की परीक्षाएं हुईं. इन परीक्षाओं को नकल विहीन कराने के लिए बोर्ड की तरफ कई कड़े कदम उठाये गये. बताते चलें कि सोमवार को परीक्षा के चौथे दिन ही दोनों पालियों में 838 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी. प्रथम पाली में 397 व दूसरी पाली में 441 स्टूडेंट्स ने परीक्षा छोड़ दी. प्रथम पाली की अंग्रेजी की परीक्षा में 31965 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें से 31568 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 397 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली की परीक्षा में कला संकाय की 25627 आवंटित परीक्षार्थियों में 25186 परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 441 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय समस्तीपुर के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक शाह जफर इमाम ने जानकारी दी कि उनके केंद्र पर सिर्फ छात्राएं ही परीक्षार्थी हैं. उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय ही परीक्षार्थियों की सघन जांच कराई गई. इसके अपारदर्शी कपड़े का घेरा तैयार किया गया है जहां महिला वीक्षकों, महिला दण्डाधिकारियों एवं महिला पुलिस के द्वारा छात्राओं की सघन जांच की गई. सोमवार को प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के तहत अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गयी जबकि द्वितीय पाली में कला संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा निर्धारित थी. उन्होंने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा में जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने खुद इस परीक्षा केंद्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. उनके अलावा पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा जोनल दण्डाधिकारी ने भी परीक्षा केंद्र का दौरा किया. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी तरह के सदाचार का मामला संज्ञान में नहीं आया. परीक्षा स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगातार घटना हाे रही है कि तय समय के बाद पहुंचने के बाद परीक्षार्थी केंद्राें की चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इस मामले काे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गंभीरता से लेते हुए डीएम, एसपी और जिला शिक्षा पदाधिकारी काे पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि परीक्षा केंद्र की चहारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश करने पर अब सीधे केंद्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

error: Content is protected !!