समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में स्पीकमैके के तत्वाधान में राजेन्द्र प्रसन्ना द्वारा मधुर बांसुरी वादन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. तबले पर ललित कुमार व बांसुरी पर संगतकार के रूप में संस्कार सिन्हा की भी प्रस्तुति अविस्मरणीय रही. कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसन्ना, ललित कुमार, संस्कार सिन्हा, प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डा एसके अहमद, शिक्षाविद् डा अनिल कुमार ने दीप जलाकर किया. प्राचार्य ने अतिथियों का स्वागत शाल, पाग एवं बुके प्रदान कर किया. कलाकारों का परिचय 9वीं डी के छात्र आर्यन राज एवं 9वीं सी की छात्रा माही ने कराया. 1 घंटा के संगीतमय कार्यक्रम में विद्यालयी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बांसुरी पर बनारस घराने की धुन, भजन एवं राष्ट्रीय गीत के धुनों से सुरम्य बना दिया. मौके पर ‘स्पीक मैके’ के आयोजक प्रसिद्ध शिक्षाविद् समाजसेवी रणजीत निर्गुणी एवं समाजसेवी अमित सिंह भी उपस्थित थे. संचालन वरीय शिक्षक अनिल कुमार वर्मा ने किया.