समस्तीपुर: जिले के सिंघिया प्रखंड के विष्णुपुर डीहा ब्रह्मस्थान में बुधवार को अष्टयाम को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. भजन-कीर्तन व हवन सहित भंडारा का भी आयोजन किया गया है. कलश शोभा यात्रा ब्रह्म स्थान से निकलकर घाघर पहुंची. पं. विजय झा ने विधिपूर्वक पूजा कर कलश में जल भराया. जहां से पुनः कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर कलश को स्थापित किया गया. जय श्रीराम के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो रहा था. यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है. आयोजकों ने कहा कि ईश्वर की आराधना का सबसे सुगम मार्ग भजन-कीर्तन है. विभिन्न मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन चौबीस घंटे के लिए किया जा रहा है. पूजन स्थल को भव्यता से सजाया गया है. यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कलश शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, युवति समेत श्रद्धालुओं और संतों ने भाग लिया. मौके पर लक्ष्मी सहनी, कैलाश साहू, पंकज सहनी समेत अन्य ग्रामीण कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.