व्यवसायी के बंद घर से लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी

समस्तीपुर: वारिसनगर प्रखंड के मनियारपुर पंचायत स्थित रामपुर गांव के वार्ड 13 निवासी सह समस्तीपुर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी के बंद पड़े घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के गहने व नगद रुपये की चोरी कर ली. बताया जाता है कि गांव निवासी आले अहमद उर्फ लालबाबू के छह पुत्रों में पांच पुत्र सपरिवार विदेश रहते हैं. वहीं एक पुत्र नियाज अहमद समस्तीपुर में एक प्रतिष्ठान चलाते हैं. नगर थाने के धर्मपुर में सपरिवार रहते हैं. श्री नियाज ने बताया कि बुधवार की शाम गांव में रह रहे उनके चाचा ने फोन कर बताया कि घर का मेन गेट व अंदर की गेट का ताला टूटा हुआ है. दोनों गेट सटा हुआ है. इन्होंने इसकी सूचना तत्काल वारिसनगर थाने को दी. घर पहुंचे. घर के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अंदर के सभी कमरों का ताला टूटा हुआ है. बारी-बारी से जब कमरों में प्रवेश किया तो देखा सभी कमरों में रखे गोदरेज टाइप आलमीरा का गेट व लॉकर टूटा हुआ है. साथ ही सभी सामान यत्रतत्र बिखड़े पड़े हैं. इन्होंने बताया कि इनके पिता फिलहाल मक्का मदीना हज करने गये हुये हैं. मां इनके साथ धर्मपुर में रह रहीं हैं. इन्होंने आशंका जतायी है कि मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि दर्जन भर चोर घर में घुसकर इस भयानक घटना को अंजाम दिया है. इस आशय का आवेदन गुरुवार को इन्होंने थाने में दिया है. इसमें बताया है कि अज्ञात चोरों ने घर का मेन गेट व अंदर का गेट तोड़कर आंगन में प्रवेश कर सभी कमरों का ताला तोड़ घर में रखे मां के करीब साढ़े तीन लाख रुपये के गहने, पिता के डेढ़ लाख रुपये नगद व एक बैग जिसमे बैंक व जमीन के कागजात चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल का मुआयना किया गया. 10-15 दिनों से घर सुनसान पड़ा था. घर के सभी लाइट भी बंद थे. कहा कि इस घटना को अंजाम स्थानीय लोगों की मदद से दिया गया है. कहीं न कहीं लोकल लोगों की भूमिका दिख रही है. जल्द ही चोरों की पहचान कर चोरी की गई सामान बरामद कर ली जायेगी.

error: Content is protected !!