समस्तीपुर : राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता रामनाथ ठाकुर ने सदन में अंतरिम बजट पर सरकार के समर्थन में बोलते हुए इसे सराहनीय बजट बताया. बिहार के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा भेजे गये प्रस्तावों पर विचार करते हुए उद्योगों को भी स्थापित करने की मांग की. वहीं सदन के माध्यम से जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए भारत सरकार को बधाई देते हुए सरकार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. बजट पर बोलते हुए सांसद ने समस्तीपुर जिलें में एक और केन्द्रीय विद्यालय स्थापित करने की मांग की. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही विश्कर्मा योजना जिससे नीचे तबके के लोग लाभान्वित होंगे जिसपर किसी का ध्यान नहीं था, वैसी योजना को बजट में शामिल करने की सराहना की. साथ ही मनरेगा की योजना में अधिक राशि का प्रावधान व अदालतों के सुदृढीकरण हेतु राशि का आवंटन, रेलवे की राशि में भी बढ़ोतरी की भी सराहना की. सांसद ने रेलवे के सौ वर्षों के पुराने पुलों व स्टेशनों के भवनों के जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है, उसके विकास पर ध्यान देने की आवश्कता जतायी. साथ ही विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता बतायी. मेडिकल काॅलेज, पारा मेडिकल काॅलेज खोलने की मांग की. युवाओं के लिये रोजगार हेतु सरकार को गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता जतायी. कहा कि किसानों के लिये किये गये कार्य काफी सराहनीय है.