समस्तीपुर : जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के द्वारा समाहरणालय परिसर में 19 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राईसाइकिल दिया गया है. दिव्यांगों को यह बैट्री चालित ट्राईसाइकिल उन्हें सशक्त बनाने व रोजगार के उद्देश्य से मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत दिया गया है. जिन दिव्यांजनों को ट्राइसाइकिल दिया गया है, उसमें हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा के डुमरा के नरेश कुमार, समस्तीपुर प्रखंड के पोखरैरा के अमरजीत कुमार राय, बाजोपट्टी के अमित कुमार, कर्पूरीग्राम के अनिता देवी, नीरपुर के अब्दुल मोहब्बत, मोहनपुर के अखिलेश कुमार, डढियापुर के अनिल कुमार साह,लगुनियां के आफताब आलम, विशनपुर के केशव कृष्ण, जितवारपुर के अंकित कुमार, ऑबेडकरनगर के लक्ष्मण साह, माधोपुर छतौना के नरेश कुमार सिंह, धर्मपुर के इफ्तिखार अहमद, कोरबद्धा के सरजुन कुमार, जितवारपुर के राजू महतो, कल्याणपुर प्रखंड के गोपालपुर के अमरजीत कुमार, पुरुषोतमपुर के मो. फैयाज, पूसा प्रखंड के काेआरी के कमलेश्वर पोद्दार, शिवाजीनगर प्रखंड के शिवरामा के विकास कुमार को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल दिया गया है.